यूपी के कानपुर, आगरा और मेरठ जिलों के कई निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, चेकिंग में नहीं मिला कुछ

23 Jul 2025 15:06:31

लखनऊ, 23 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर, आगरा और मेरठ जिलों के निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार काे स्कूल के ईमेल पर भेजे गए इस धमकी के बाद पुलिस ने सतर्कता बरते हुए बम निरोधक दस्तों के साथ स्कूलों की तलाशी ली, लेकिन कहीं भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

कानपुर के सयुंक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने आज बताया कि गुलमोहर, जयपुरिया समेत शहर के 12 से अधिक निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता ने स्कूलों में सघन चेकिंग ​अभियान चलाया, लेकिन कोई भी विस्फोटक सामग्री

य अन्य कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। स्कूलों के सभी बच्चे सुरक्षित हैं। इस मामले में साइबर सेल को अलर्ट किया गया है।

आगरा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक भोसले ने बताया कि शहर के श्री राम सेनेट्रियल स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला है। दोनों स्कूल थाना न्यू आगरा क्षेत्र में है। इन सभी स्कूलों में गहनता से छानबीन की गई है, लेकिन कोई वस्तु नहीं मिली है। इसी तरह के जनपद मेरठ के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल और मेरठ पब्लिक स्कूल समेत 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मेल से दी गई। मेरठ स्कूल फेडरेशन के सचिव अनुज शर्मा ने पत्रकरों को बताया कि स्कूलों को धमकी मिलने के मामले में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल की, लेकिन कोई भी वस्तु न मिलने पर राहत की सांस ली है। ये किसी शरारती तत्वों का काम है, पुलिस उसकी तलाश में है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Powered By Sangraha 9.0