स्वास्थ्य सेवा और आवास नवाचार को बढ़ावा देने के लिए डीपीआईआईटी का एचडीएफसी कैपिटल से करार

युगवार्ता    31-Jul-2025
Total Views |
डीपीआईआईटी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली 31 जुलाई (हि.स)। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। डीपीआईआईटी ने यह समझौता किफायती आवास और प्रॉपटेक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने और स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए किया है।

इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर औपचारिक रूप से डीपीआईआईटी के निदेशक मोहम्मद इशरार अली और एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ विपुल रूंगटा ने दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किए। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक इस साझेदारी का उद्देश्य आवासीय रियल एस्टेट विकास चक्र में दक्षता बढ़ाने और लागत कम करने के लिए एचडीएफसी कैपिटल की पहल का हिस्सा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किफायती आवास विकास पारिस्थितिकी तंत्र के साथ जुड़ाव, उभरती हुई प्रॉपटेक कंपनियों में रणनीतिक निवेश और त्वरक, शैक्षणिक संस्थानों और निवेशकों के सहयोग से मार्गदर्शन के माध्यम से विकास के अवसरों को सुगम बनाना है।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि यह रणनीतिक सहयोग, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों के अनुरूप एक समावेशी, नवाचार-संचालित स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए डीपीआईआईटी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। इसके साथ ही यह साझेदारी एक लचीले, आत्मनिर्भर और दूरदर्शी नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के लिए सार्वजनिक-निजी सहयोग को उत्प्रेरित करने के लिए डीपीआईआईटी के चल रहे प्रयासों में एक और मील का पत्थर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags