एलआईसी ने नव जीवन श्री और नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम स्‍कीम लॉन्‍च की

04 Jul 2025 20:29:31
एलआईसी की नई स्‍कीमें लॉन्‍च करते सीईओ सतपाल भानु और अन्‍य


मुंबई, 04 जुलाई (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने दो नई स्‍कीमें शुरू की हैं। इनमें से एक एलआईसी की नव जीवन श्री (प्लान 912) है, जबकि दूसरी एलआईसी की नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम (प्लान 911) है।

एलआईसी के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं एमडी (प्रभारी) सतपाल भानु ने शुक्रवार को यहां एलआईसी की नई योजनाएं नव जीवन श्री और नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम लॉन्च कीं। ये दोनों नई योजनाएं बचत और सुरक्षा का संयोजन हैं, इन्हें विशेष रूप से हमारे जीवन चक्र की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोष बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

एलआईसी ने एक बयान में कहा कि एलआईसी की नव जीवन श्री का उद्देश्य विशेष रूप से युवा पीढ़ी के व्यक्तियों की सभी जरूरतों को पूरा करना है, जो अपने सपनों, लक्ष्यों, जिम्मेदारियों को पूरा करके सुरक्षा भी प्रदान करना चाहते हैं। इसी तरह नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम पॉलिसी जीवन बीमा प्रदान करने के साथ-साथ कोष बनाने के लिए है। एलआईसी का कहना है कि वर्तमान परिवेश में जब ब्याज दरें बहुत अस्थिर हैं, तो ये दोनों योजनाएं पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान गारंटीकृत अतिरिक्त लाभ प्रदान करती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0