चंडीगढ़, 04 जुलाई (हि.स.)। अमृतसर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सेवानिवृत्त डीएसपी ने संपत्ति विवाद में शुक्रवार को पत्नी, बेटे और बहु पर फायरिंग कर दी। तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बेटे की मौत हो गई। पत्नी और बहु का इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार सीआरपीएफ के रिटायर्ड डीएसपी तरसेम सिंह का परिवार के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार को दोनों पक्षों में बहस हुई। इसके बाद दोनों पक्ष शिकायत लेकर मजीठा रोड स्थित थाना सदर पहुंचे। दोनों पक्ष बाहर ही थे। इसी दौरान दोनों में दोबारा से झगड़ा शुरू हो गया। इस बीच तरसेम सिंह ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और पहले पत्नी जागीर कौर, फिर बेटे बचितर और पुत्रवधू परमजीत कौर को गोली मार दी। तीनों घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां बेटे बचितर ने दम तोड़ दिया।
एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला ने बताया कि आरोपित राजासांसी का रहने वाला है। फायरिंग के तुरंत बाद नाके पर खड़ी पुलिस ने तरसेम सिंह को पकड़ लिया। इसके बाद उसे मजीठा रोड थाने में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार तरसेम की 2 शादियां हुई हैं। पहली पत्नी और बेटे से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी झगड़े के दौरान तरसेम सिंह ने ये कदम उठाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा