बर्मिंघम, 05 जुलाई (हि.स.)। एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखते हुए इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया। जहां शुभमन गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया, वहीं मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की तेज गेंदों ने इंग्लिश बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा दीं। भारत ने अपनी दूसरी पारी 427/6 रन पर घोषित करते हुए इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 72 रन बनाए।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 161 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 162 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्के लगाए। इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए थे। गिल एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए उनसे पहले यह उपलब्धि सुनील गावस्कर ने हासिल की थी।
दिन की शुरुआत भारत ने एक विकेट पर 64 रन से की थी। करुण नायर (26 रन) एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। केएल राहुल ने शानदार 55 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 58 गेंदों में 65 रन की आक्रामक पारी खेली। आखिर में रवींद्र जडेजा ने 69* रन बनाकर टीम की पारी को मजबूती दी। भारत ने 427 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली (9) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
फिर आकाशदीप ने पहले बेन डकेट (25) को शानदार इनस्विंग पर बोल्ड किया। इसके बाद जो रूट (6) को गिल्लियां बिखेरकर भारतीय टीम को मैच में ड्राइविंग सिट पर बैठा दिया। हालांकि स्टंप्स तक ओली पोप (24)* और हैरी ब्रूक (15)* क्रीज पर टिके रहे और इंग्लैंड की उम्मीदों को थामें हुए हैं। इंग्लैंड अब भी लक्ष्य से 536 रन पीछे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय