मिलान एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: विमान के इंजन में खिंचने से व्यक्ति की मौत, जांच शुरू

युगवार्ता    08-Jul-2025
Total Views |
इटली के उत्तरी हिस्से में स्थित मिलान बर्गामो एयरपोर्ट


रोम, 08 जुलाई (हि.स.)। इटली के उत्तरी हिस्से में स्थित मिलान बर्गामो एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब वह उड़ान भरने जा रहे विमान के इंजन में खिंच गया। यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह उस समय घटी जब विमान स्पेन के एस्टुरियास के लिए रवाना हो रहा था।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उक्त व्यक्ति किसी भी एयरलाइन या उड़ान से जुड़ा नहीं था और रनवे पर दौड़ते हुए पहुंच गया, तभी वह इंजन की चपेट में आ गया।

स्पेन की एयरलाइन 'वोलोटिया' ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घायल व्यक्ति विमान में सवार नहीं था और न ही एयरलाइन से संबंधित था। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि विमान में सवार सभी 154 यात्री और 6 क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और उन्हें मानसिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

घटना के तुरंत बाद इटली की पुलिस और हवाई अड्डा प्रशासन ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि वह व्यक्ति एयरपोर्ट की सुरक्षा को पार कर रनवे तक कैसे पहुंचा।

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, हादसे के बाद कुछ समय के लिए विमानों की उड़ानें स्थगित कर दी गई थीं, लेकिन मंगलवार दोपहर बाद सेवाएं पुनः शुरू कर दी गईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags