दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) की टीम पुरानी दिल्ली 6 के युवा बल्लेबाज़ उद्धव मोहन को सितंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में चुना गया है। पुरानी दिल्ली 6 ने उद्धव को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी।
उद्धव मोहन को इस महीने की शुरुआत में आयोजित दिल्ली प्रीमियर लीग की नीलामी में पुरानी दिल्ली 6 ने 6.60 लाख रुपये में खरीदा था। बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति ने बुधवार को 17 सदस्यीय भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा की, जिसमें उद्धव को देश का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष युवा खिलाड़ियों में शामिल किया गया।
पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया ने उद्धव को बधाई देते हुए कहा, “हम उद्धव पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। भारत अंडर-19 टीम में उनका चयन निश्चित तौर पर उनकी योग्यता का ही नतीजा है। मैं उन्हें इस गौरवशाली पल के लिए बधाई देता हूं, यह पुरानी दिल्ली 6 परिवार के लिए भी गर्व का क्षण है।”
भारत अंडर-19 टीम 21 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थस ग्राउंड में टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो बहु दिवसीय मैच खेलने जा रही है।
दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न की बात करें तो पुरानी दिल्ली 6 पिछले संस्करण में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची थी।सीज़न 2 के लिए पुरानी दिल्ली 6 ने वंश बेदी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
पुरानी दिल्ली 6 अपने अभियान की शुरुआत 5 अगस्त को आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ दोपहर 2:00 बजे शुरू होने वाले मुकाबले के साथ करेगी। इसके बाद टीम का सामना 7 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस से दोपहर 2:00 बजे से होगा। 8 अगस्त को टीम शाम 7:00 बजे नई दिल्ली टाइगर्स से भिड़ेगी। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 27 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ खेला जाएगा।
टीम: वंश बेदी (कप्तान), ऋषभ पंत (मार्की खिलाड़ी), ललित यादव, देव लाकड़ा, आयुष सिंह, समर्थ सेठ, आरुष मल्होत्रा, सार्थक पाल, अग्रिम शर्मा, विवेक यादव, युग गुप्ता, उद्धव मोहन, प्रणव पंत, प्रिंस मिश्रा, रुशल सैनी, आर्यन कपूर, प्रदीप पराशर, एकांश डोबाल, आदित्य मल्होत्रा, रजनीश दादर, आशीष चौरसिया, कुश नागपाल, ध्रुव चौहान, गौरव सरोहा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा