(अपडेट) दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह परिसर के कमरे की छत ढहने से पांच की मौत

युगवार्ता    15-Aug-2025
Total Views |
निजामुद्दीन में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह शरीफ पट्टे शाह में दरगाह परिसर के एक कमरे की छत ढहने के बाद बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ, अग्निशमन  सेवा और पुलिस के जवान


नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के निजामुद्दीन में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह शरीफ पट्टे शाह में दरगाह परिसर के एक कमरे की छत ढहने से शुक्रवार को पांच की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ हेमंत तिवारी ने बताया कि हादसे में 11 घायलों की अबतक पहचान हो चुकी है, जिनमें से 9 को एम्स ट्रॉमा सेंटर और एक को एलएनजेपी और एक को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने एम्स ट्रॉमा सेंटर लाए गए नौ घायलों में से 5 (2 पुरुष और 3 महिला) को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में 79 और 35 वर्ष के पुरुष और 42, 40 और 40 वर्ष की महिलाएं शामिल हैं। एलएनजेपी में लाए गए घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक हादसा आज दोपहर 3:45 मिनट पर हुआ। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर घटना स्तर पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और अग्निशमन सेवा के जवानों ने हादसे के बाद राहत और तलाशी अभियान में लगे रहे।

आम आदमी पार्टी (आआपा) के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि शाम 4 बजे के आसपास बारिश हो रही थी और आसपास पानी जमा होने से छत ढह गई। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पिछले तीन महीने में इस तरह की घटनाओं में लगभग 30 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन सरकार जागने को तैयार नहीं है। यह बहुत दुखद है कि दिल्ली में बारिश के कारण कहीं पेड़ गिर रहे हैं, कहीं खंभे गिर रहे हैं, हमारा प्रशासन से एक ही कहना है कि वह अपना काम ठीक करें। हम सरकार से कह रहे हैं कि बातों से कुछ नहीं होगा, मुख्यमंत्री को जमीन पर उतरना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Tags