नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। रेल मंत्रालय के अधीन नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को देशभर में अपने कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।
रेलटेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने गुरुग्राम स्थित रेलटेल कार्यालय में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर कंपनी के निदेशकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में रेलटेल के कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देशभक्ति और एकता की भावना से ओत-प्रोत रहीं। कार्यक्रम में जोशपूर्ण देशभक्ति गीतों एवं ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुतियों ने भारत की विविध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित किया। कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे यह आयोजन जीवंत और समावेशी बन गया।
सभा को संबोधित करते हुए संजय कुमार ने कहा, स्वतंत्रता दिवस हमें हमारी समृद्ध विरासत और राष्ट्र द्वारा प्राप्त प्रगति की याद दिलाता है। जहां हम अपने मौलिक अधिकारों पर गर्व करते हैं, वहीं हमारा यह कर्तव्य भी है कि हम देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं। साथ ही हमें एक ऐसा सतत पर्यावरण निर्मित करने का संकल्प लेना चाहिए, जो न केवल वर्तमान बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी लाभकारी हो। रेलटेल डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
उल्लेखनीय है कि रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, रेल मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम है, जो भारत में सबसे बड़े तटस्थ दूरसंचार अवसंरचना प्रदाताओं में से एक है और एक विश्वसनीय समग्र सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना संचार प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता है।
रेलटेल के पास 62,000 रूट किलोमीटर लंबा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, 21,000 किलोमीटर का शहरी एक्सेस नेटवर्क, 11,000 से अधिक उपस्थिति बिंदु (पीओपीएस) और 1,100 दूरसंचार टॉवर हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने देशभर के 6,112 रेलवे स्टेशनों पर एकीकृत सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क तैयार किया है, जो विश्व के सबसे बड़े नेटवर्कों में से एक है।
रेलटेल एक विशिष्ट सार्वजनिक उपक्रम है, जिसके पास आईपी-1, राष्ट्रीय दीर्घ दूरी लाइसेंस (एनएलडी) और इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) जैसे दूरसंचार लाइसेंस, स्वयं के टियर-III डेटा केंद्र, सुरक्षा संचालन केंद्र (एसओसी) तथा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त मेघ (क्लाउड) सेवाएं उपलब्ध हैं।
रेलटेल की सेवाओं में एमपीएलएस वीपीएन, लीज्ड लाइन, टॉवर सह-स्थान, डेटा केंद्र सेवाएं, मेघ सेवाएं, सुरक्षा संचालन, उच्च गुणवत्ता वीडियो संवाद, आधार प्रमाणीकरण प्रणाली, ई-निविदा, रेलवायर के अंतर्गत खुदरा ब्रॉडबैंड सेवाएं, आईटी एवं आईसीटी परियोजनाएं, रेलवे सिग्नलिंग परियोजनाएं और अन्य कई सेवाएं शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार