तमिलनाडु सरकार के मंत्री आई. पेरियासामी से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

16 Aug 2025 10:48:31
File


चेन्नई, 16 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाडु सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी के चेन्नई और डिंडीगुल स्थित आवासों पर शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जानकारी है कि धनशोधन के सिलसिले में यह छापेमारी चल रही है।

छापेमारी के दौरान, जब प्रवर्तन विभाग के अधिकारी आज चेन्नई के ग्रीन लेन स्थित मंत्री आई. पेरियासामी के आवास पर छापेमारी करने गए तो बताया जा रहा है कि वहाँ सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात गार्डों ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। इससे वहाँ कुछ देर के लिए हंगामा मच गया।

पिछली डीएमके सरकार के दौरान आई. पेरियासामी के खिलाफ एक अधिकारी को घर आवंटित करने का मामला दर्ज किया गया था। हाल ही में इस मामले की फिर से सुनवाई शुरू हुई है।

मंत्री के घर पर ईडी की छापेमारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Powered By Sangraha 9.0