वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यपाल ला गणेशन का अंतिम संस्कार आज चेन्नई में

16 Aug 2025 09:50:31
Veteran BJP Leader and Former Governor La Ganesan Passes Away at 80, Funeral Today


पूर्व राज्यपाल ला गणेशन का 80 वर्ष की आयु में निधन


चेन्नई, 16 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मणिपुर व नागालैंड के पूर्व राज्यपाल ला गणेशन का शनिवार शाम पांच बजे बेसेंट नगर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। एकदिन पहले शुक्रवार शाम 6:23 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका निधन हो गया था। वे 80 वर्ष के थे।

गणेशन का पार्थिव शरीर सार्वजनिक दर्शन के लिए चेन्नई के टीनगर स्थित आवास पर रखा गया है, जहाँ तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और नैनार नागेंद्रन, वनथी श्रीनिवासन जैसे भाजपा नेताओं सहित हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम दोपहर 3 बजे शुरू होकर बेसेंट नगर श्मशान घाट पहुंचेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी

Powered By Sangraha 9.0