काठमांडू, 17 अगस्त (हि.स.)। हमास द्वारा अपहरण किए गए नेपाली छात्र बिपिन जोशी की माँ और बहन ने रविवार को इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात की और उनकी रिहाई के लिए समर्थन का अनुरोध किया।
तेल अवीव में नेपाली दूतावास के अनुसार, बिपिन की मां पद्म जोशी और बहन पुष्प जोशी के साथ राजदूत धन प्रसाद पंडित ने जेरूसलम में राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर शिष्टाचार बैठक की। उन्होंने मानवीय हस्तक्षेप की अपील की।
राष्ट्रपति हर्जोग ने कहा कि 07 अक्टूबर 2023 को हमास हमले के दौरान बिपिन का अपहरण इजराइली अधिकारियों को अच्छी तरह से पता था। उन्होंने परिवार को आश्वस्त करते हुए जोर देकर कहा कि बिपिन को इजराइली नागरिक की तरह रिहाई के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि नेपाल सरकार द्वारा अरब देशों के साथ अधिक सक्रिय जुड़ाव से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।
जोशी परिवार ने नेसेट स्पीकर आमिर ओहाना से भी मुलाकात की, जिन्होंने दोहराया कि बिपिन सहित सभी बंधकों की तलाश जारी है। उन्होंने नेपाल-इजराइल के मैत्रीपूर्ण संबंधों पर प्रकाश डाला और कहा कि जिनेवा में हाल ही में हुई बैठक के दौरान उनके नेपाली समकक्ष के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी।
हमास के द्वारा इजराइल पर किए गए हमले में मारे गए नेपाली नागरिकों को इजरायली नागरिक के तरह शाहिद का सम्मान और उनके परिवार को आर्थिक मदद दिया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास