शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम अब ‘परशुरामपुरी’ होगा, जितिन प्रसाद ने जताया आभार

20 Aug 2025 14:47:31

नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले स्थित जलालाबाद कस्बे का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार को इस नाम परिवर्तन पर कोई आपत्ति नहीं है और राज्य सरकार आवश्यक राजपत्र अधिसूचना जारी कर दे।

इस निर्णय के बाद केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री तथा पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने लिखा, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर 'परशुरामपुरी' करने की अनुमति देने पर गृहमंत्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार, वंदन एवं अभिनंदन। आपके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आए इस निर्णय ने सम्पूर्ण सनातनी समाज को गर्व का क्षण प्रदान किया है।

प्रसाद ने भगवान परशुराम को नमन करते हुए इसे सनातन समाज के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की कृपा से ही यह पुण्य कार्य संभव हो सका है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस नाम परिवर्तन का प्रस्ताव 27 जून को केंद्र सरकार को भेजा था, जिस पर गृह मंत्रालय ने सहमति प्रदान की है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0