न्यूयॉर्क केस में जुर्माना रद्द होने को ट्रंप ने बताया ‘पूर्ण जीत’, जज पर साधा निशाना

युगवार्ता    21-Aug-2025
Total Views |

वॉशिंगटन, 21 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के सिविल फ्रॉड केस में उनके खिलाफ लगाए गए लगभग आधा अरब डॉलर के जुर्माने को अपील अदालत द्वारा खारिज किए जाने को अपनी “पूर्ण जीत” बताया है। साथ ही उन्होंने जुर्माना लगाने वाले जज के खिलाफ “दुरुपयोग” के लिए कार्रवाई की भी मांग की है।

डोनाल्ड ट्रंप ने 'ट्रूथ सोशल' पर लंबी पोस्ट में इस मामले को “राजनीतिक जादू-टोना” करार दिया और कहा, “मैंने जो भी किया, वह पूरी तरह से सही और परफेक्ट था।”

हालांकि, कानूनी तौर पर यह ट्रंप के लिए पूरी जीत नहीं रही। अपील अदालत का फैसला विभाजित था - दो जजों ने माना कि ट्रंप को जिम्मेदार ठहराना उचित था और यह मामला “सार्वजनिक हित की रक्षा” करता है, लेकिन जुर्माने की राशि अमेरिकी संविधान का उल्लंघन करती है और “अत्यधिक” है।

अन्य दो जजों ने माना कि मुकदमा दायर करने का अधिकार था, लेकिन नए ट्रायल की जरूरत है क्योंकि ट्रायल जज को शुरू में ही ट्रंप को धोखाधड़ी के लिए दोषी नहीं ठहराना चाहिए था। केवल पांचवें जज ने कहा कि यह मामला खारिज कर देना चाहिए था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags