विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की जर्सी का अनावरण

युगवार्ता    27-Aug-2025
Total Views |
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की जर्सी का अनावरण


विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की जर्सी का अनावरण


नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 शुरू होने में अब सिर्फ 30 दिन बाकी हैं। ऐसे में भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने बुधवार को नई दिल्ली के एक होटल में भारतीय टीम की आधिकारिक जर्सी का अनावरण किया। समारोह में 73 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा पर प्रकाश डाला गया, जो 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक घरेलू धरती पर प्रतिस्पर्धा करने की तैयारी कर रहा है।

इस लॉन्च कार्यक्रम में पीसीआई की ब्रांड एंबेसडर प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत, पीसीआई के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया, विश्व पैरा एथलेटिक्स के प्रमुख पॉल फिट्जगेराल्ड और भारत के शीर्ष पैरा एथलीट जैसे प्रीति पाल, सिमरन, रिंकू, धर्मबीर, देवेंद्र कुमार, अमीषा रावत, श्रेयांश त्रिवेदी, वरुण सिंह भाटी और प्रणव सूरमा भी उपस्थित थे।

समारोह में कंगना रनौत ने कहा कि इस क्षण का हिस्सा बनना वास्तव में बहुत खास है। हमारे पैरा एथलीट असली हीरो हैं जो अपनी लगन और ताकत से लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। इस जर्सी लॉन्च के साथ टीम इंडिया की घोषणा उनकी कड़ी मेहनत, एकता और जुनून का प्रतीक है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे वैश्विक मंच पर तिरंगे को और भी चमकाएंगे।

पीसीआई के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने कहा कि आज की जर्सी लॉन्च और हमारी मजबूत टीम इंडिया की घोषणा सिर्फ एक वर्दी का अनावरण भर नहीं है; यह हमारे पैरा एथलीटों के साहस, दृढ़ संकल्प और जोश का उत्सव है। हमें विश्वास है कि यह टीम नई दिल्ली में होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags