जम्मू,, 31 अगस्त (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर के सीमा जिले पुंछ में पुलिस ने रविवार को दो आतंकवादियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान आज़माबाद के तारिक शेख और चेंबर गांव के रियाज अहमद के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि शेख के घर पर छापेमारी कर उन्हें और उनके सहयोगी अहमद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने शेख के जालियां गांव में किराए के मकान पर भी छापा मारा और वहां से दो असॉल्ट राइफल और कुछ कारतूस बरामद किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता