नई दिल्ली, 13 सितंबर (हि.स)। आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि आकलन वर्ष 2025-26 के लिए अब तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं। बिना जुर्माने के आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है।
आयकर विभाग ने ‘एक्स’ पोस्ट पर कहा, करदाताओं और कर विशेषज्ञों का धन्यवाद। जिन्होंने हमें अब तक 6 करोड़ आयकर रिटर्न के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की है और यह संख्या अभी भी जारी है।
करदाताओं को आईटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं में करदाताओं की सहायता के लिए, हमारा हेल्पडेस्क 24x7 आधार पर काम कर रहा है और विभाग कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सत्र और ट्विटर/एक्स के जरिए सहायता प्रदान कर रहा है।
आयकर विभाग ने लिखा, हम उन सभी लोगों से आग्रह करते हैं जिन्होंने अभी तक आकलन वर्ष यानी निर्धारण वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है, ताकि अंतिम समय की भागदौड़ से बचा जा सके। आइए इस गति को जारी रखें।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने मई में ऐसे व्यक्तियों, एचयूएफ और संस्थाओं द्वारा आकलन वर्ष (एवाई) 2025-26 (वित्तीय वर्ष 2024-25 में अर्जित इनकम के लिए) के लिए आईटीआर दाखिल करने की नियत तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर करने की घोषणा की थी, जिन्हें अपने खातों का ऑडिट नहीं कराना है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर