आईईसी की बैठक भारत मंडपम में 15 से 19 सितंबर तक, दो हजार से अधिक वैश्विक विशेषज्ञ होंगे शामिल

युगवार्ता    14-Sep-2025
Total Views |
उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 14 सितंबर (हि.स)। अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग (आईईसी) की 89वीं की आम बैठक (जीएम) राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में 15 से 19 सितंबर तक होगी। इसमें 100 से ज्‍यादा देशों के 2,000 से अधिक विशेषज्ञ शामिल होंगे।

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी इस समारोह का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आईईसी प्रदर्शनी का अनावरण करेंगे। 1960, 1997 और 2013 के बाद ये चौथी बार है, जब भारत प्रतिष्ठित आईईसी की आम बैठक की मेजबानी कर रहा है। मंत्रालय के मुताबिक यह भारत में इलेक्ट्रोटेक्निकल क्षेत्र में अपनी तरह की सबसे बड़ी प्रदर्शनी होगी, जिसमें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, स्मार्ट लाइटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विनिर्माण में नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह भारतीय स्टार्ट-अप्स के लिए एक वैश्विक नेटवर्किंग मंच प्रदान करेगी।

अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग के उपाध्यक्ष विमल महेंद्रू ने बताया कि आईईसी के सदस्यों में लगभग 170 देश शामिल हैं। ये देश विश्व की 99 फीसदी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं और मूल्य के संदर्भ में वैश्विक व्यापार के लगभग 20 फीसदी व्‍यापार पर प्रभाव डालते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags