गुवाहाटी, 14 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक के ढांचागत और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज शामिल है।
प्रधानमंत्री स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से आज नुमालीगढ़ रिफाइनरी लि. (एनआरएल) में असम बायोएथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। वे यहां पॉलीप्रोपलीन संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे।
राजधानी गुवाहाटी में यातायात सुविधा बढ़ाने के लिए गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नरेंगी पुल का शिलान्यास होगा।
इससे पहले गत शाम प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी में भारत रत्न से सम्मानित गायक और संगीतकार डॉ. भूपेन हजारिका की सौवीं जयंती समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने 100 रुपये के स्मारक सिक्के का अरावरण किया और 21 भाषाओं में भूपेन हजारिका की जीवनी का विमोचन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने 13-15 सितंबर तक अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत शनिवार को मिजोरम से की और इसके बाद वे मणिपुर गए।वहां से शाम को वे असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे। प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 16वें संयुक्त कमांडर्स कांफ्रेंस-2025 का उद्घाटन कर सैन्य बलों के कमांडरों को संबोधित करेंगे। दो साल में एक बार आयोजित होने वाला 16वां संयुक्त कमांडर सम्मेलन 15 से 17 सितंबर तक कोलकाता में आयोजित किया जा रहा है।
इसके साथ ही 15 सितंबर को प्रधानमंत्री बिहार के दौरे पर पहुंचेंगे, जहां राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे। यह बोर्ड उत्पादन और नई तकनीक के विकास को बढ़ावा देने के साथ मखाना के बाजार, निर्यात और ब्रांड विकास को सुगम बनाएगा। प्रधानमंत्री पूर्णिया में हवाईअड्डे के अंतरिम टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
वे भागलपुर के पीरपैंती में ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे, जो बिहार में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा 25,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री 2680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी संपर्क परियोजना के पहले चरण की आधारशिला भी रखेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश