भारत-अमेरिका के बीच व्‍यापार समझौते के लिए परस्‍पर प्रयास तेज करने पर सहमति

16 Sep 2025 20:58:31
भारत-अमेरिका के बीच व्‍यापार समझौता के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 16 सितंबर (हि.स)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता सकारात्मक रही। दोनों पक्ष पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर शीघ्र निष्कर्ष निकालने के लिए प्रयास बढ़ाने पर सहमत हुए।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता वार्ता के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में संयुक्त राज्य अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों का एक दल 16 सितंबर को भारत आया। उन्होंने वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ भारत-अमेरिका के बीच प्रस्‍तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते सहित भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर चर्चा की।

मंत्रालय ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार के स्थायी महत्व को स्वीकार करते हुए, व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा सकारात्मक और दूरदर्शी रही। पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को शीघ्रता से संपन्न करने के प्रयासों को तेज करने का निर्णय लिया गया।

उल्‍लेखनीय है कि भारत और अमेरिका के बीच चल रही बैठक खत्म हो गई है। दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच लगभग 7 घंटे तक यह बैठक चली है। इस बैठक में अमेरिका का नेतृत्‍व ब्रेंडन लिंच ने किया और भारत की ओर से वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल शामिल थे।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0