विद्युत वितरण उपक्रमों की व्यवहार्यता से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए मंत्रिसमूह की हुई बैठक

युगवार्ता    16-Sep-2025
Total Views |
बैठक की अध्‍यक्षता करते केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल Manohar Lal chairs the 5th meeting with Group of Ministers


नई दिल्‍ली, 16 सितंबर (हि.स)। केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में विद्युत वितरण उपक्रमों की व्यवहार्यता से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए गठित मंत्रिसमूह के साथ 5वीं बैठक की अध्यक्षता की।

विद्युत मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया क‍ि केद्रीय विद्युत मंत्री ने इस बैठक के दौरान राज्यों से सभी के लिए, हर समय बिजली की प्रतिबद्धता को ऐसे तरीके से दोहराने का आग्रह किया, जो कुशल, पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ और लागत प्रभावी हो। बैठक में केंद्रीय विद्युत एवं नवीन और अक्षय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक, महाराष्ट्र के अक्षय ऊर्जा मंत्री अतुल सावे, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा, तमिलनाडु के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री एस. एस. शिवशंकर और राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर बैठक में शामिल हुए।

आंध्र प्रदेश के ऊर्जा मंत्री गोटीपति रवि कुमार और मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर वीडियो कांफेंसिंग के माध्‍यम से बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा इस बैठक में भारत सरकार के विद्युत सचिव, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष, केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, सदस्य राज्यों की राज्य विद्युत कंपनियों और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags