न्यायमूर्ति पवन कुमार बजंथरी ने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रुप में ली शपथ

21 Sep 2025 18:10:31
पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में शपथ लेते पवन कुमार बजंथरी


पवन कुमार बजंथरी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भी हुए शामिल


पटना, 21 सितंबर (हि.स.)। पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रुप में न्यायमूर्ति पवन कुमार बजंथरी ने रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें एक समारोह के दौरान शपथ दिलाई है।

शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी थे। मुख्यमंत्री ने इस शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें भी साझा की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि आज पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (मनोनीत) न्यायमूर्ति पवन कुमार भीमप्पा बजंथरी जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ।

दरअसल, पवन कुमार बजंथरी 27 अगस्त, 2025 से पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी न्यायाधीश के तौर पर अपना दायित्व संभाल रहे थे। तत्कालीन मु्ख्य न्यायाधीस जस्टिस बिपुल एम. पंचोली के उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत होने के बाद से यह पद रिक्त हो गया था। शपथ ग्रहण के बाद अब पवन कुमार बजंधरी पू्र्णकालिक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पटना उच्च न्यायालय में न्यायिक प्रशासन का नेतृत्व करेंगे।

कर्नाटक में जन्मे पवन कुमार बजंथरी ने बेगलुरु के एलजेआरसी लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की थी। इससे पहले वो कर्नाटक उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रह चुके हैं। पी.बी बजंथरी को लेकर पटना उच्च न्यायालय के वकीलों की नाराजगी भी सामने आई थी।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Powered By Sangraha 9.0