नेतन्याहू ने कहा- सीरिया वार्ता में ‘कुछ प्रगति’, बन रही शान्ति संभावनाएं

21 Sep 2025 22:56:31

यरुशलम, 21 सितंबर (हि.स.)। पश्चिमी देशों द्वारा फिलिस्तीन को मान्यता दिए जाने के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि सीरिया के साथ चल रही वार्ता में “कुछ प्रगति” हुई है। उन्होंने कहा कि हाल की सैन्य सफलताओं ने शांति की संभावना को जन्म दिया है, जिसकी कल्पना पहले तक नहीं की गई थी।

कैबिनेट की बैठक में नेतन्याहू ने कहा, “हिज्बुल्लाह पर लेबनान में मिली जीत ने हमारे उत्तरी पड़ोसियों के साथ शांति की संभावना का दरवाजा खोला है। सीरिया के साथ बातचीत चल रही है, कुछ प्रगति हुई है लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी।”

इजराइल और सीरिया के प्रतिनिधिमंडलों की मुलाकात अगस्त में पेरिस में हुई थी। यह पहली बार था जब सीरिया की नई सरकार ने सीधे वार्ता स्वीकार की। सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ ने 1974 के युद्ध के बाद हुए समझौते की तर्ज पर ‘डिकॉन्फ्लिक्शन एग्रीमेंट’ (सीमा पर सैन्य तनाव घटाने की व्यवस्था) की संभावना जताई है। अल-शराआ रविवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने न्यूयॉर्क रवाना हो गए।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0