जीएसटी सुधारों से हर वर्ग के लोगों को हो रहा लाभः भाजपा

22 Sep 2025 16:51:31
अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री


नई दिल्ली, 22 सितंबर (हि.स.)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आज से देशभर में लागू हो गया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीएसटी की नई दरों को महाबचत महोत्सव बताते हुए कहा है कि इन सुधारों से हर वर्ग के लोगों को लाभ हो रहा है।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि आज से बहुत बड़ा बचत महोत्सव शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो फैसला लिया जीएसटी रिफॉर्म करने का, वो आज से लागू हुआ है। इससे लोगों में खुशी की लहर है। इससे प्रतिदिन इस्तेमाल की जाने वाली लगभग हर चीजें सस्ती होंगी।

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए वैष्णव ने कहा कि देश के हर कोने से आज यही खबर आ रही है कि जीएसटी सुधार से जन-जन खुश है, लेकिन हमारे विपक्ष के साथी इस बचत से खुश नहीं हैं। स्वाभाविक है, उनके दौर में सिर्फ बातें होती थीं, काम तो होता नहीं था। यूपीए के समय में सीमेंट पर 30 प्रतिशत टैक्स लगता था, जबकि एनडीए के दौरान 18 प्रतिशत है। यूपीए के समय में सैनिटरी पैड पर 13 प्रतिशत टैक्स होता था, जो अब जीरो हो गया है।

उन्होंने कहा कि यूपीए के समय में फुटवियर पर 18 प्रतिशत टैक्स होता था, जो आज 5 प्रतिशत हो गया है। यूपीए के समय में रेफ्रिजरेटर पर 30 प्रतिशत टैक्स होता था, जो अब 18 प्रतिशत हो गया है। यूपीए के समय में डिटरजेंट पर 30 प्रतिशत टैक्स था, जो अब 5 प्रतिशत हो गया है। अभी हमारी जीडीपी 330 लाख करोड़ रुपये की है। इसमें 202 लाख करोड़ रुपये हमारा खपत है। ये खपत वित्त वर्ष 2023–24 में 181 लाख करोड़ रुपये था। 181 लाख करोड़ से 202 लाख करोड़ हुआ, यानी करीब 12 प्रतिशत की ग्रोथ हुई। जीएसटी रिफॉर्म से खपत में इतनी ग्रोथ होने वाली है कि जीडीपी में करीब 20 लाख करोड़ रुपये का इजाफा होगा।

वैष्णव ने कहा कि किसानों के लिए भी जीएसटी सुधार फायदेमंद साबित होगा। प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को साथ लेकर आए हैं। इसका लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0