जीएसटी रिफॉर्म से खरीदारी और बचत में होगी ऐतिहासिक वृद्धिः नड्डा

22 Sep 2025 18:28:31
लाजपत नगर स्थित अमर कॉलोनी में व्यापारियों के साथ बातचीत करते भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा


नई दिल्ली, 22 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को लाजपत नगर स्थित अमर कॉलोनी बाजार में जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत व्यापारियों और दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने दुकानदारों से जीएसटी पर चर्चा की और उन्हें स्वदेशी सामान को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

नड्डा ने मीडिया से कहा कि आने वाला माह त्योहारों वाला है, जिसमें जीएसटी रिफॉर्म से खरीदारी में भी बढ़ोतरी होगी और बचत में ऐतिहासिक वृद्धि होगी। टैक्स में मिली छूट से करोड़ों उपभोक्ताओं के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आएंगे व आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।

उत्सवों के शुभ अवसर पर देशवासियों को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के रूप में अभिनव उपहार प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आभार।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन मुझे अमर कॉलोनी के दुकानदारों और व्यापारियों से बातचीत करने का अवसर मिला। व्यापारियों को बधाई देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री का संदेश उन तक पहुंचाया। दुकानदारों ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधारों को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जीएसटी सुधार देश के ग्राहकों तक पहुंचे और वे अपनी दुकानों में स्वदेशी उत्पादों की बिक्री को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ावा दें। दुकानदारों ने इन जीएसटी सुधारों को लागू करने का आश्वासन दिया है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0