मंडलीय अंडर 17 क्रिकेट में प्रयागराज बना चैम्पियन

22 Sep 2025 19:48:32
क्रिकेट की विजेता टीम


प्रयागराज, 22 सितम्बर (हि.स.)। मंडलीय विद्यालयीय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रयागराज की टीम फतेहपुर को 32 रन से हराकर चैम्पियन बनी है।

एमआईसी मैदान पर सोमवार को खेले गये फाइनल मैच में प्रयागराज ने 15 ओवर में 136 रन (सुहैब खान 65, राहुल 23, विराट 17, गुलाम अली 11 नाबाद, अर्चित चार, अतुल व नरेंद्र एक-एक विकेट) बनाये। जवाब में फतेहपुर की टीम 15 ओवर में 104 रन (राहुल 27, अर्चित 25, अमित 17, अभ्युदय व सुहैब खान दो-दो, जयवेंद्र, हिमांशु एक-एक विकेट) पर सिमट गयी।

इससे पूर्व हुए मैच में प्रयागराज ने प्रतापगढ़ को और फतेहपुर ने कौशाम्बी को हराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एमआईसी के प्रधानाचार्य ख्वाजा तारिक अहमद ने किया। इस मौके पर हसबीन अहमद, गालिब अंसारी, मोहम्मद अब्बास, जुल नूरैन आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Powered By Sangraha 9.0