जयपुर, 22 सितंबर (हि.स)। प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 में आज रात यूपी योद्धाज का सामना तमिल थलाइवाज से होगा। जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस मैच में यूपी की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
टीम ने चार मैचों में हार के साथ एक चुनौतीपूर्ण दौर का सामना किया है, लेकिन टीम ने अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन किया है जिससे यह संकेत मिलता है कि टीम वापसी करने की स्थिति में है। रक्षात्मक रूप से मज़बूत टीम अपनी ताकत को मैदान पर परिणामों में बदलने की कोशिश करेगी। टीम अंक तालिका में 6 मैचों मे दो जीत और चार हार के साथ दसवें नंबर पर है।
मैच से पहले टीम के सहायक कोच उपेंद्र मलिक ने गलतियां कम करने पर जोर दिया। उन्होंने एक बयान में कहा, हम कई मैचों में काफ़ी करीबी रहे हैं, लेकिन छोटी-छोटी गलतियों को कम करने की जरूरत है। अगर हमारी रेडिंग और डिफेंसिव दोनों ही अच्छी तरह से काम करती हैं, तो हमें बेहतर नतीजे मिलने का पूरा भरोसा है। खिलाड़ियों का प्रयास जबरदस्त रहा है और हम इसे नतीजों में बदलने के लिए काम कर रहे हैं।
इस बीच, तमिल थलाइवाज का यह सीज़न मिला-जुला रहा है और वे भी निरंतरता बनाए रखने के लिए उत्सुक होंगे। यूपी भी इस मैच में एक अहम जीत की उम्मीद से उतरेगा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह