काजोल और ट्विंकल के शो के पहले गेस्ट सलमान-आमिर, पोस्टर रिलीज

22 Sep 2025 17:41:31
सलमान-आमिर - फोटो सोर्स ऑनलाइन


बॉलीवुड की दो दिग्गज अभिनेत्रियां, काजोल और ट्विंकल खन्ना, जल्द ही दर्शकों के सामने एक नया और दिलचस्प शो लेकर आ रही हैं। दोनों का टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना' इन दिनों सुर्खियों में है। शो का टीजर और ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। अब इस शो के पहले एपिसोड के मेहमानों की भी घोषणा कर दी गई है, जिसने फैन्स की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

पहले एपिसोड में नजर आएंगे सलमान खान और आमिर खान

शो के मेकर्स ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना' के पहले एपिसोड में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स सलमान खान और आमिर खान मेहमान बनकर पहुंचेंगे। दोनों खान लंबे समय बाद किसी टॉक शो में साथ नजर आएंगे। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। शो का नया पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ सलमान खान और आमिर खान की झलक देखने को मिल रही है। चारों सितारे पोस्टर में बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर रिलीज के साथ ही शो की चर्चा और भी तेज हो गई है।

25 सितंबर से होगा प्रीमियर

यह बहुप्रतीक्षित टॉक शो 25 सितंबर 2025 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रहा है। मेकर्स का कहना है कि शो में न सिर्फ हल्के-फुल्के मजेदार पल होंगे बल्कि मेहमानों की निजी जिंदगी और करियर से जुड़े दिलचस्प खुलासे भी होंगे। काजोल और ट्विंकल की होस्टिंग स्टाइल दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देने वाली है। पहले एपिसोड के बाद भी दर्शकों को सरप्राइज का डोज मिलने वाला है। इस शो के आगामी एपिसोड्स में गोविंदा, चंकी पांडे, वरुण धवन, विक्की कौशल, कृति सैनन, करण जौहर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर जैसे दिग्गज और युवा कलाकार मेहमान बनकर नजर आएंगे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले महीनों में 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना' दर्शकों के बीच चर्चाओं का केंद्र बनने वाला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0