वित्त मंत्री सीतारमण पहुंचीं स्‍टेशनरी की दुकान, लिया जीएसटी के 'क्रियान्वयन' का जायजा

22 Sep 2025 19:59:32
दिल्‍ली के लक्ष्‍मी नगर इलाके में जएसटी के क्रियान्वयन का जायजा लेते वित्‍त मंत्री


दिल्‍ली के लक्ष्‍मी नगर इलाके में जएसटी के क्रियान्वयन का जायजा लेते वित्‍त मंत्री


दिल्‍ली के लक्ष्‍मी नगर इलाके में जएसटी के क्रियान्वयन का जायजा लेते वित्‍त मंत्री


नई दिल्‍ली, 22 सितंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अगली पीढ़ी के वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों के 'क्रियान्वयन' का राजधानी नई दिल्‍ली के कई इलाकों का भ्रमण करके जायजा लिया। सीतारमण ने इसी कड़ी में लक्ष्मी नगर में एक स्टेशनरी एवं किराना की दुकान पर पहुंचकर देखा कि जीएसटी बचत उत्‍सव के तहत लागू सुधारों का आम लोगों को फायदा मिल रहा है या नहीं।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के कार्यान्वयन के बाद नई दिल्‍ली के सुभाष चौक और लक्ष्‍मी नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने दुकानदारों और ग्राहकों से मुलाकात की। वित्‍त मंत्री ने इस मुलाकरत के दौरान दुकानदारों और उपभोक्ताओं का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की। सीतारमण ने जीएसटी सुधारों पर शुरुआती प्रतिक्रियाओं का जायजा लेने के लिए स्‍थानीय व्यापारियों, दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत की।

वित्त मंत्री ने इस दौरान सभी को भारत में निर्मित 'स्वदेशी' उत्पादों को खरीदने और बेचने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इसके बाद निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं के जवाब देते हुए कहा, प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है। इस अवसर पर सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग तथा कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्‍होत्रा और लक्ष्‍मी नगर के विधायक अभय वर्मा भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0