नई दिल्ली, 22 सितंबर (हि.स)। जैव ईंधन बनाने वाली कंपनी ट्रूअल्ट बायोएनर्जी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 25 सितंबर को खुलेगा। इसमें निवेश करने के लिए निवेशक 29 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 472–496 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
ट्रूअल्ट बायोएनर्जी लिमिटेड ने सोमवार को एक बयान में बताया कि उसका आईपीओ 25 सितंबर को खुलकर सोमवार, 29 सितंबर को बंद होगा। कंपनी ने 10 अंकित मूल्य वाले इस इश्यू के लिए मूल्य का दायरा 472–496 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के मुताबिक यह आईपीओ 750 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 89.28 करोड़ रुपये मूल्य के 18 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस प्रकार इस निर्गम का कुल आकार 839.38 करोड़ रुपये बैठता है। निवेशक इसमें निवेश के लिए न्यूनतम 30 इक्विटी शेयर और उसके बाद 30 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
जैव ईंधन बनाने वाली कंपनी ट्रूअल्ट बायोएनर्जी लिमिटेड नए निर्गम से प्राप्त 150.68 करोड़ रुपये की राशि से 300 किलो लीटर प्रतिदिन (केएलपीडी) क्षमता वाले टीबीएल यूनिट 4 में इथेनॉल संयंत्र में अतिरिक्त कच्चे माल के रूप में अनाज के उपयोग का मार्ग प्रशस्त करने हेतु बहु-फ़ीड स्टॉक परिचालन स्थापित करने हेतु पूंजीगत व्यय का वित्तपोषण के लिए करेगी। इसके अलावा कंपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए 425.00 करोड़ रुपये प्रदान करेगी।
ये कंपनी भारत के सबसे बड़े जैव ईंधन उत्पादकों में से एक है, जिसने जैव ईंधन उद्योग, विशेष रूप से इथेनॉल क्षेत्र में, एक प्रमुख और विविधीकृत कंपनी के रूप में रणनीतिक रूप से अपनी स्थिति स्थापित की है। 31 मार्च, 2025 तक कंपनी को स्थापित क्षमता के आधार पर भारत में सबसे बड़ी इथेनॉल उत्पादक होने का गौरव प्राप्त है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर