सीआरपीएफ के डीजी ने लाल चौक से महिला बाइक अभियान को दिखाई हरी झंडी

23 Sep 2025 14:11:31
सीआरपीएफ के महानिदेशक ने लाल चौक से महिला बाइक अभियान के तीसरे संस्करण को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


श्रीनगर, 23 सितंबर (हि.स.)। सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह ने मंगलवार को श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक से महिला बाइक अभियान के तीसरे संस्करण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिलाओं का यह दल श्रीनगर से खारदुंग ला (17,600 फीट) होते हुए पैंगोंग त्सो तक लगभग 1,400 किलोमीटर की दूरी तय करके वापस आएगा।

प्रवक्ता के मुताबिक यह कार्यक्रम सीआरपीएफ की अपनी महिला कर्मियों में गर्व की भावना पैदा करने, उनकी शारीरिक और मानसिक सहनशक्ति का परीक्षण करने के लिए शुरू किए गए विशेष महिला बाइक अभियानों की श्रृंखला का हिस्सा है। पहला अभियान मार्च, 2023 में दिल्ली से जगदलपुर तक आयोजित किया गया था। उसके बाद दूसरा सितंबर, 2023 में श्रीनगर, शिलांग और कन्याकुमारी से केवडिया तक के मार्गों को कवर करते हुए आयोजित किया गया था।

ध्वजारोहण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीआरपीएफ महानिदेशक ने महिला कर्मियों को बधाई दी कि वे कश्मीर के इस ऐतिहासिक स्थल से 17,600 फीट की ऊंचाई वाले मोटरसाइकिल अभियान पर जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभियान में शामिल 98 महिलाएं श्रीनगर से पैंगोंग झील तक जाएंगी और वहां से वापस लौटेंगी। यह अभियान 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें लद्दाख और कश्मीर के कुछ सबसे कठिन इलाकों से होकर गुज़रना होगा।

------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Powered By Sangraha 9.0