नेपाल में जेन जी प्रदर्शन के दौरान बल प्रयोग का आदेश देने वाले गृह सचिव को हटाया गया

23 Sep 2025 15:23:31
हटाए गए गृह सचिव गोकर्ण मणि दुवाडी


काठमांडू, 23 सितंबर (हि.स.)। नेपाल की अंतरिम सरकार ने 8 सितंबर को काठमांडू में हुए जेन जी प्रदर्शन के दौरान बल प्रयोग का आदेश देने वाले गृह सचिव को उनके पद से हटा दिया है।

अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने गृह सचिव गोकर्ण मणि दुवाडी को गृह सचिव के पद से हटा दिया है। वैसे तो इस मामले में सरकार ने एक न्यायिक जांच का गठन कर दिया है। जांच पूरी होने तक गृह सचिव दुवाडी को इस पद से हटाकर उन्हें योजना आयोग भेज दिया गया है।

गृहमंत्री ओमप्रकाश अर्याल ने गृह सचिव दुवाडी को हटाने की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल रक्षा सचिव रामेश्वर डंगाल को गृह सचिव बनाया गया है। डंगाल ने आज से ही गृह सचिव का कार्यभार संभाल लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0