नई दिल्ली, 23 सितंबर (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) अपने द्वारका परिसर में 25 सितंबर को भारतीय ज्ञान प्रणाली और प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र (सीआईकेएसटीआई) का उद्घाटन करने जा रहा है।
विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बताया कि इस केंद्र की स्थापना पद्मश्री प्रोफेसर (डॉ.) महेश वर्मा, कुलपति, जीजीएसआईपीयू के दूरदर्शी नेतृत्व में की जा रही है। यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एजुकेशन की डीन प्रो. सरोज शर्मा इस केंद्र की प्रमुख होंगी।
केंद्र का उद्देश्य भारतीय ज्ञान प्रणाली और प्रौद्योगिकी नवाचार को बढ़ावा देना है। यह केंद्र भारत की पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ एकीकृत करके अनुसंधान और नवाचार के लिए एक हब के रूप में कार्य करेगा। केंद्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप कार्यक्रम शुरू करने पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिससे भारतीय शिक्षा प्रणाली की भूमिका भविष्य के लिए तैयार शैक्षणिक और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने में मजबूत होगी। इसके अलावा, सीआईकेएसटीआई अंतरविषय परियोजनाओं को बढ़ावा देने, शैक्षणिक-उद्योग सहयोग को बढ़ावा देने और भारत की समृद्ध सभ्यतागत ज्ञान को आधुनिक शिक्षा और प्रौद्योगिकी प्रथाओं के साथ एकीकृत करने का प्रयास करता है।
उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ विश्वविद्यालय अधिकारी और शिक्षा और उद्योग जगत के विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार