नई दिल्ली, 23 सितंबर (हि.स.)। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएस) अफ्रीकी देश मोरक्को में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी शुरू कर रही है। टीएएस की मोरक्को में शुरू हो रही इस डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (डब्लूएचएपी) का निर्माण किया जाएगा।
विदेशी धरती पर भारत पहली बार डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने वाला है। दावा किया जा रहा है कि मोरक्को में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करके भारत ने डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया से आगे बढ़ते हुए मेक फॉर द वर्ल्ड की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।
इस संबंध में उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार मोरक्को के बेर्रेचिड में शुरू हो रही ये कंपनी जिस व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (डब्लूएचएपी) का निर्माण करने वाली है, उसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएस) ने मिलकर डिजाइन किया है। आठ चक्कों वाला ये युद्धक वाहन जमीन के साथ पानी में भी चल सकता है। इसके साथ ही ये बैलिस्टिक और बारूदी सुरंगों को लेकर भी एडवांस लेवल की सुरक्षा मुहैया कराती है।
हैदराबाद के अपने बेस प्लांट में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएस) ड्रोन, टैंक और स्पेशलाइज्ड ट्रकों का निर्माण करती है। इसके अलावा ये कंपनी लड़ाकू विमानों के इंजन बनाने वाली कंपनियों को पार्ट्स और उनकी एसेंबली लाइन भी मुहैया कराती है। ये कंपनी भी पहली बार किसी दूसरे देश की धरती पर अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने वाली है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक