रूस की 'उत्तेजक कार्रवाई' पर नाटो की चेतावनी

23 Sep 2025 20:14:31

ब्रसेल्स, 23 सितम्बर (हि.स.)। नाटो ने रूस को सख्त चेतावनी दी है कि वह एस्टोनिया और पोलैंड की हवाई सीमा का उल्लंघन जैसी कार्रवाइयों को तुरंत रोके। गठबंधन ने कहा है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सैन्य और असैन्य साधनों का प्रयोग करने में पीछे नहीं हटेगा।

एस्टोनिया ने आरोप लगाया कि तीन रूसी मिग-31 लड़ाकू विमान उसकी सीमा में 12 मिनट तक घुसे रहे, जिन्हें नाटो के इटली के जेट विमानों ने बाहर निकाला। इससे पहले करीब 20 रूसी ड्रोन पोलैंड की हवाई सीमा में घुस आए थे, जिनमें से कुछ को नाटो ने मार गिराया।

इन घटनाओं के बाद एस्टोनिया ने नाटो की संधि के अनुच्छेद-4 का सहारा लिया। यह नाटो के 76 साल के इतिहास में नौवीं बार और इस माह दूसरी बार है जब अनुच्छेद-4 लागू किया गया।

नाटो महासचिव मार्क रुटे ने कहा, “हम रक्षात्मक गठबंधन हैं लेकिन भोले नहीं। चाहे यह जानबूझकर किया गया हो या लापरवाही से, हमें अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।”

रूस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसके ड्रोन केवल पश्चिमी यूक्रेन में सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहे थे। वहीं नाटो ने दोहराया कि उसके सदस्य देश यूक्रेन की आत्मरक्षा में निरंतर सहयोग जारी रखेंगे।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0