दिल्ली के मौलाना आज़ाद कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज में खुला सेंट्रल टिश्यू बैंक और डीडीसी का कार्यालय

23 Sep 2025 19:47:31
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह डीडीसी और टीश्यू बैंक का उद्घाटन करते हुए


नई दिल्ली, 23 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को यहां के मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में दिल्ली डेंटल काउंसिल (डीडीसी) के नए अत्याधुनिक कार्यालय और सेंट्रल टिश्यू बैंक का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इन नई सुविधाओं के साथ दिल्ली ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र के साथ ही दंत शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित कर लिया है। पूरी तरह से डिजिटल और कैशलेस डीडीसी कार्यालय दंत चिकित्सकों के लिए पारदर्शिता के साथ दक्षता को भी सुनिश्चित करेगा, तो वहीं मेड्स में खुला सेंट्रल टिश्यू बैंक दांत के मरीजों को सस्ती और सुलभ देखभाल उपलब्ध कराने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

दिल्ली डेंटल काउंसिल राजधानी दिल्ली में दंत चिकित्सकों के पंजीकरण, नवीनीकरण और कामकाज की निगरानी का काम करती है। डीडीसी अब पूरी तरह से डिजिटल और कैशलेस “वी-ऑफिस” प्रणाली लेकर आई है। इस पहल के साथ ही डीडीसी देश का पहला ऐसा राज्य डेंटल काउंसिल बन गया है, जहां पंजीकरण, नवीनीकरण और अन्य सारी सुविधाएं भी ऑनलाइन तरीके से तय समयसीमा के भीतर उपलब्ध होंगी।

इसी के साथ मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के पेरिओडोंटोलॉजी विभाग में स्थापित सेंट्रल टिश्यू बैंक का भी उद्घाटित किया गया। इस सुविधा के शुरू होने से अब ऐसे मरीज जिनको भविष्य में टिश्यू या बोन ग्राफ्ट की जरूरत होती है वह सीधे संस्थान से ही इसे प्राप्त कर सकेंगे। यह देश के किसी भी डेंटल संस्थान में स्थापित पहला सेंट्रल टिश्यू बैंक है, जो दंत चिकित्सा सेवाओं को बेहद सुलभ एवं किफायती बनाएगा।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0