एनएचआरसी ने दिल्ली के अस्पताल के शौचालय में नवजात की मौत पर लिया स्वतः संज्ञान, रिपोर्ट तलब

23 Sep 2025 18:15:32
एनएचआरसी


नई दिल्ली, 23 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली के आईएचबीएएस अस्पताल में एक नवजात की मौत के मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने इस संबंध में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस भेजकर दो हफ्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

एनएचआरसी के मुताबिक, मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। मामला 10 सितंबर का है, जिसमें एक मानसिक रूप से बीमार महिला ने अस्पताल के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। महिला को अदालत के आदेश पर 7 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में प्रसव के लिए जरूरी सुविधाएं नहीं थीं। गर्भनाल काटने में भी काफी देर हुई और फिर बच्चे को पास के स्वामी दयानंद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

आयोग ने कहा है कि अगर यह मीडिया रिपोर्ट्स सही हैं तो यह मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का मामला बनता है। फिलहाल महिला का इलाज दिल्ली के ही एक दूसरे सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0