कोलकाताः रातभर मूसलाधार बारिश के बीच करंट लगने से 5 लोगों की मौत, जनजीवन अस्त-व्यस्त

23 Sep 2025 12:12:31
बारिश


कोलकाता, 23 सितम्बर (हि.स.)। कोलकाता और आसपास के इलाकों में रातभर हुई तेज बारिश के बीच मंगलवार सुबह अलग-अलग इलाकों में करंट लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। सोमवार रात से लगातार हुई बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गईं। ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण रेल और मेट्रो यातायत भी प्रभावित हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, नेताजी नगर में एक साइकिल सवार की मौत हो गई। वह पेशे से फल बेचने वाला था और मंगलवार सुबह जमा पानी में साइकिल चला रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और उसने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को छू लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। काफी समय तक उसका शव पानी में पड़ा रहा और इलाके में शॉर्ट सर्किट के कारण दमकलकर्मी भी अंदर नहीं जा पाए। स्थिति को देखते हुए तुरंत सीईएससी को बिजली काटने की सूचना दी गई।

इसी तरह, कालिकापुर, गड़ियाहाट के बालीगंज प्लेस और बिनियापुकुर में भी करंट लगने से तीन लोगों की मौत हुई। वहीं, एकबालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे जितेंद्र सिंह (उम्र 60 वर्ष) करंट की चपेट में आ गए। उन्हें तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस घटना पर केंद्र के शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में करंट लगने से हुई कई मौतों से वे अत्यंत दुखी हैं। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद दी जाए।

इस बीच सीईएससी ने भी लोगों से अपील की है कि वे जलजमाव वाली सड़कों पर बिजली के खंभों, पिलर बॉक्स और तारों से दूर रहें। किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए 033-3501-1912 नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Powered By Sangraha 9.0