ताइवान में टाइफून का कहर: 2 की मौत, 30 लोग लापता

23 Sep 2025 23:32:31

ताइपेई, 23 सितम्बर (हि.स.)। ताइवान के पूर्वी क्षेत्र हुआलियेन काउंटी में आए भीषण टाइफून के कारण एक बैरियर झील टूटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

स्थानीय अग्निशमन विभाग के अनुसार, मंगलवार दोपहर पहाड़ी इलाके में भारी बारिश से बने बैरियर झील का बांध टूट गया और पानी की दीवार गुआंगफू टाउनशिप की ओर बह गई। इसके चलते कई घर और संरचनाएँ प्रभावित हुईं।

सोमवार से ताइवान के पूर्वी इलाके सुपर टाइफून रागासा के बाहरी हिस्से की चपेट में हैं, जिसने भारी वर्षा और भूस्खलन को जन्म दिया। इस दौरान ताइवान के पूर्वी हिस्से में लगभग 60 सेंटीमीटर (24 इंच) बारिश दर्ज की गई।

अधिकारियों ने बताया कि पूरे देश से राहत एवं बचावकर्मी गुआंगफू भेजे जा रहे हैं ताकि लापता लोगों की खोज और प्रभावित इलाकों की मदद की जा सके।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0