आरएस पुरा, 23 सितंबर (हि.स.)। दंगल कमेटी आरएस पुरा की तरफ से आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी गई की हर साल की तरह इस साल भी दशहरे के मौके पर आरएस पुरा के बाना सिंह मैदान में विशाल दंगल आयोजित होने जा रहा है जिसमें भारत के साथ-साथ विदेशी पहलवान भी इस महादंगल में हिस्सा लेंगे।
दंगल कमेटी के प्रधान ऋषभ चौधरी, चेयरमैन चांद छाबड़ा, ओम प्रकाश चाचू, इंद्रजीत सिंह काका, गुरमीत सिंह राजू, इंद्र सूदन, अशोक शर्मा, सुशील दत्त, करण भगत सहित दंगल कमेटी के अन्य सदस्यों ने बताया कि पिछले लंबे समय से चली आ रही परंपरा को जारी रखते हुए इस साल भी दशहरे के मौके पर विशाल दंगल का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दंगल के दौरान विधायक नरेंद्र सिंह रैणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय पहलवानों को दंगल में मौका दिया जाए ताकि युवा पीढ़ी को नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रखा जा सके। उन्होंने बताया कि पुरानी तथा नई कमेटी को एक करके नई दंगल कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि उनका बजट सात लाख रुपए के करीब है क्योंकि दंगल में विदेशी पहलवानों को हिस्सा लेने का न्योता दिया गया है। उन्होंने समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह महादंगल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और खासकर अपने बच्चों को भी साथ लाएं ताकि युवा पीढ़ी को प्राचीन खेलों के प्रति जानकारी मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह