कुलगाम से आतंकियों का एक सहयोगी गिरफ्तार, पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को दी थी रसद सहायता

24 Sep 2025 20:45:31

श्रीनगर, 24 सितंबर (हि.स.)। पुलिस ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर से आतंकियों को एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जिसने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान की थी।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से आतंकियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मोहम्मद यूसुफ कटारी (26) के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करने में उसकी भूमिका थी जो बाद में ऑपरेशन महादेव के दौरान मारे गए थे। 29 जुलाई की मुठभेड़ में सेना के कुलीन पैरा कमांडो ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।

उनमें सुलेमान उर्फ आसिफ भी शामिल था जिसे 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है जिसमें 26 लोग, मुख्य रूप से पर्यटक मारे गए थे।

अन्य दो की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई थी। जिबरान अक्टूबर 2024 में सोनमर्ग सुरंग हमले में शामिल था।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Powered By Sangraha 9.0