हीरो एचआईएल 2026 महिला मिनी नीलामी : विदेशी सितारों की चमक और भारतीय खिलाड़ियों की दमदार मौजूदगी

24 Sep 2025 21:30:31
हीरो एचआईएल 2026 महिला मिनी नीलामी


नई दिल्ली, 24 सितम्बर (हि.स.)। हीरो हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2026 की महिला मिनी नीलामी में बुधवार को चार फ्रेंचाइज़ियों के बीच रोमांचक बोली देखने को मिली। कुल 2 करोड़ रुपये की सैलरी कैप के साथ जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब, रांची रॉयल्स, एसजी पाइपर्स और श्राची रारह बंगाल टाइगर्स ने अपने-अपने दल तैयार किए।

अर्जेंटीना की डिफेंडर अगुस्टिना गोर्ज़ेलानी नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। उन्हें श्राची रारह बंगाल टाइगर्स ने 42 लाख रुपये में खरीदा। इसी टीम ने वालेन्टिना रापोसो को 30 लाख रुपये में शामिल किया। वहीं, मारिया होसे ग्रनाटो को जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने 34 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा।

भारतीय खिलाड़ियों में मिडफील्डर मोनिका ने सबसे अधिक आकर्षण बटोरा। पिछले सीजन अनसोल्ड रहने वाली मोनिका को श्राची रारह बंगाल टाइगर्स ने 15 लाख रुपये में खरीदा। डिफेंडर उदिता को SG पाइपर्स ने 10 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया गया। महिमा टेटे को जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने उनके बेस प्राइस 2 लाख रुपये में खरीदा। वह अब अपनी बहन सलीमा टेटे के साथ टीम में खेलेंगी।

कुल मिलाकर, नीलामी में विदेशी सितारों पर सबसे बड़ी बोलियां लगीं, जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0