आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप: नई दिल्ली में कल से शुरू होगी पदक की जंग

24 Sep 2025 19:55:32

- 18 देशों के 208 खिलाड़ी करेंगे मुकाबला, मेजबान भारत सबसे बड़ी टीम के साथ मैदान में उतरेगा

नई दिल्ली, 24 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत गुरुवार को होगी, जहां पहले ही दिन पदकों का फैसला होगा। प्रतियोगिता का आगाज गैर-ओलंपिक इवेंट 50 मीटर राइफल प्रोन से होगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों के खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।

इस टूर्नामेंट में कुल 18 देशों के 208 निशानेबाज भाग लेंगे, इनमें से भारत 69 खिलाड़ियों की टीम के साथ सबसे बड़ी चुनौती पेश करेगा। कुल 18 इवेंट्स (15 ओलंपिक और 3 गैर-ओलंपिक) में 54 पदक दांव पर होंगे। ओलंपिक इवेंट्स की शुरुआत शुक्रवार से होगी और पहला फाइनल 10 मीटर एयर पिस्टल का खेला जाएगा।

भारत के लिए शुरुआती मुकाबले खास रहने वाले हैं। 50 मीटर राइफल प्रोन में भारत के 10 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे—पांच पुरुष और पांच महिला वर्ग में। पुरुष वर्ग में वेदांत नितिन वाघमारे, जो एशियन चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रह चुके हैं, भारतीय दावेदारी का नेतृत्व करेंगे। वहीं महिला वर्ग में अनुष्का एच. ठोकुर, जिन्होंने शिमकेन्ट में 50 मीटर राइफल 3पी का स्वर्ण जीता था, टीम की अगुवाई करेंगी। इनके साथ रोहित कन्यन, कुशाग्र सिंह रजावत, दीपेंद्र सिंह शेखावत, कुणाल शर्मा, निमरत कौर ब्रार, सानिया सपले, आध्या अग्रवाल और अंशिका भी पदक की दौड़ में शामिल होंगे।

भारत के अलावा अमेरिका (20 खिलाड़ी), इटली (10), चेकिया (9), ईरान (8), क्रोएशिया (7), ग्रेट ब्रिटेन (6), यूएई (5), स्लोवाकिया (5), क़तर (4), ओमान (4), स्पेन (8), फ़िनलैंड (3), नीदरलैंड्स (3), साइप्रस (3), न्यूज़ीलैंड (2), सऊदी अरब (2) और 40 व्यक्तिगत न्यूट्रल एथलीट्स (एआईएन) हिस्सा ले रहे हैं।

यह इस साल का दूसरा और अंतिम जूनियर वर्ल्ड कप है। इससे पहले मई 2025 में जर्मनी के सुहल में हुए टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 पदक (3 स्वर्ण, 4 रजत, 4 कांस्य) जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0