बॉक्स ऑफिस पर 'जॉली एलएलबी 3' के कमाई में हुई बढ़ोतरी

24 Sep 2025 12:45:31
अक्षय कुमार, अरशद वारसी - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी 3' को रिलीज हुए पांच दिन पूरे हो चुके हैं। कोर्टरूम ड्रामा की इस तीसरी किस्त ने शानदार ओपनिंग की थी, लेकिन वीकडेज़ में इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। अच्छी बात यह रही कि मंगलवार को फिल्म ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली। अब फिल्म की पांचवें दिन की कमाई सामने आ गई है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 'जॉली एलएलबी 3' ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 65.50 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म ने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन 20 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 21 करोड़ रुपये और चौथे दिन 5.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

'जॉली एलएलबी 3' का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जबकि इसके निर्माता आलोक जैन और अजीत अंधारे हैं। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की दमदार जोड़ी के साथ फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमृता राव और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद यह फिल्म जल्द ही जियो सिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी। इसके अलावा, नेटफ्लिक्स ने भी इसके ओटीटी राइट्स हासिल कर लिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0