न्यूयार्क में यातायात में फंसे मैक्रों ने ट्रंप को किया फोन

24 Sep 2025 14:02:31
सड़क पर यातायात में  फँसे मैक्रों ने ट्रंप को फ़ोन किया


न्यूयार्क, 24 सितंबर (हि.स.)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मंगलवार को न्यूयॉर्क की सड़कों पर यातायात में उस समय फंस गए जब पुलिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले काे रास्ता देने के लिए सड़कें बंद कर दीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक वीडियो में सड़क पर यातायात में फंसने के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति अपनी गाड़ी से बाहर निकले और उन्हाेंने अमेरिकी राष्ट्रपति को फ़ोन कर मज़ाक में उनसे सड़क खाली करने के लिए कहा।

रिपोर्ट के अनुसार मैक्रों संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। इस बीच वीडियाे के एक दृश्य में मैक्राें काे एक पुलिस अधिकारी से नाराज़ होकर बहस करते हुए देखा गया और वह बैरिकेड्स पार करने की अनुमति मांगते दिख रहे थेे। हालांकि माफ़ी मांगते हुए अधिकारी ने मैक्राें काे बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले के लिए जगह बनाने को लेकर सड़कें बंद की गई हैं क्याेंकि उस काफिले में एक दर्जन से ज़्यादा वाहन थे।

रिपोर्ट के अनुसार मैक्रों ने बैरिकेडस पर लटकते हुए अधिकारी से कहा, अगर आपको काफिला दिखाई नहीं दे रहा है, तो मुझे आगे निकल जाने दीजिए।

हालाकिं इंतज़ार करने के लिए मजबूर होकर उन्होंने ट्रंप को फ़ोन कर उनसे कहा, अरे, आप कैसे हैं? अंदाज़ा लगाइए, मैं सड़क पर इंतज़ार कर रहा हूँ क्योंकि आपके लिए सब कुछ रुका हुआ है! हालांकि तब तक ट्रंप का काफिला गुज़र चुका था और सड़क केवल पैदल चलने वालों के लिए खुली थी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0