केंद्र सरकार ने रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए जेप्टो के साथ किया समझौता

24 Sep 2025 18:53:31
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और जेप्टो के साथ समझौते का जारी फोटो


श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और जेप्टो के साथ समझौते का जारी फोटो


नई दिल्‍ली, 24 सितंबर (हि.स)। राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल पर रोजगार के अवसरों और युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी प्‍लेटपॉर्म ऐप जेप्टो के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। नई दिल्ली में ये समझौता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की उपस्थिति में किया गया।

मंत्रालय के मुताबिक यह समझौता 10 हजार नौकरियों के अवसर प्रदान करेगा। समझौता पर हस्ताक्षर के बाद डॉ. मंडाविया ने कहा कि राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) प्लेटफॉर्म नियोक्ताओं और नौकरी चाहने वालों के बीच एक अद्वितीय सेतु के रूप में उभरा है। उन्‍होंने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से 52 लाख से अधिक पंजीकृत नियोक्ताओं और लगभग 7.5 करोड़ रिक्तियों के साथ एनसीएस ने स्वयं को सभी रोजगार-संबंधी सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में स्थापित किया है।

मंत्रालय और जेप्टो के बीच सहयोग का स्वागत करते हुए डॉ. मंडाविया ने इस बात पर जोर दिया कि ये साझेदारी युवाओं के लिए अवसर के नए द्वार खोलेगी। इसके साथ ही जेप्टो को मानव संसाधन के उपयुक्त प्रतिभा पूल से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और अन्य विश्व स्तरीय डिजिटल उपकरणों के माध्यम से एनसीएस पोर्टल को मजबूत करने से नौकरी चाहने वालों को उनकी स्थान आवश्यकताओं और संबंधित योग्यताओं के अनुरूप अवसरों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

जेप्‍टो के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा ने कहा कि हमें एनसीएस पोर्टल के साथ एकीकरण के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के साथ साझेदारी पर गर्व है। उन्‍होंने कहा कि यह सहयोग नए युग की अर्थव्यवस्था के लिए अधिक समावेशी और कुशल कार्यबल तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वोहरा ने कहा कि एनसीएस के साथ जुड़ने से भारत के युवाओं को सशक्त बनाने और देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान देने में मदद मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0