-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को रहेंगे बांसवाड़ा दौरे पर— माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र की रखेंगे आधारशिला
बांसवाड़ा, 24 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर दिन गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से देश को 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें राजस्थान के लिए 1.08 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान वे माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना (MBRAPP) की आधारशिला रखेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 42,000 करोड़ रुपये है। यह संयंत्र 2,800 मेगावाट क्षमता वाला होगा, जिसमें चार इकाइयां (प्रत्येक 700 मेगावाट) होंगी। पहली इकाई मई 2032 से उत्पादन शुरू करेगी। यह राजस्थान की दूसरी परमाणु ऊर्जा परियोजना होगी।
प्रधानमंत्री भारत पंचामृत कार्य योजना के तहत स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 63 हजार 683 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इनमें राजस्थान में 14 हजार 445 करोड़ रुपये की 7 सौर ऊर्जा परियोजनाओं और 13 हजार 183 करोड़ रुपये की पारेषण लाइनों का उद्घाटन और शिलान्यास होगा। कुल मिलाकर, 5 राज्यों में 9.6 गीगावाट क्षमता की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं की शुरुआत होगी। इसके अतिरिक्त, राजस्थान सरकार की ओर से भी 30 हजार 339 करोड़ रुपये की 48 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।
कार्यक्रम में 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। ये नियुक्तियां पशु परिचर, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ अनुदेशक, कनिष्ठ अभियंता और तृतीय श्रेणी (लेवल-2) अध्यापकों सहित विभिन्न पदों पर होंगी।
प्रधानमंत्री सड़क और जल संसाधन क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। सड़क क्षेत्र में 878 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा, जिनमें भरतपुर में फ्लाईओवर, बनास नदी पर पुल और बाड़मेर में फोर-लेन बायपास शामिल हैं। जल संसाधन विभाग की 20,833 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें 17,777 करोड़ रुपये की लागत वाली अहम राम जल सेतु लिंक परियोजना शामिल है। इसके अलावा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर सहित कई जिलों के लिए पेयजल योजनाओं की भी नींव रखी जाएगी, जिनकी लागत लगभग 5884 करोड़ रुपये है।
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए भरतपुर में 128 करोड़ रुपये की लागत से बने 250 बेड वाले आरबीएम चिकित्सालय और जयपुर में 140 करोड़ रुपये के आईटी डवलपमेंट एंड ई-गवर्नेंस सेंटर का लोकार्पण होगा। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नई ट्रेनों— बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये सभी परियोजनाएं राजस्थान के विकास को नई गति देंगी और जनता को सीधा लाभ पहुंचाएंगी।
माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना
बांसवाड़ा जिले की छोटी सरवन तहसील के गाँव आड़ीभीत, बारी, कटुम्बी, सजवानिया एवं रेल में माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना (एमबीआरएपीपी ) स्थापित की जाएगी। इस परियोजना की कुल क्षमता 2800 मेगावाट होगी, जिसमें 700-700 मेगावाट की 4 इकाइयां शामिल हैं। 602.72 हेक्टेयर भूमि पर संयंत्र तथा 57.43 हेक्टेयर भूमि पर कॉलोनी बनाई जाएगी। 42 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना में प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर तकनीक का उपयोग होगा। संयंत्र के लिए जल स्रोत माही नदी (माही बजाज सागर बाँध के अपस्ट्रीम से) निर्धारित किया गया है। परियोजना की प्रथम इकाई का वाणिज्यिक संचालन मई 2032 से प्रस्तावित है, जबकि शेष इकाइयां प्रत्येक 6 माह के अंतराल पर चालू की जाएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष