पाकिस्तान का बयान बेबुनियाद और आधारहीनः भारत

24 Sep 2025 15:29:31

जेनेवा, 24 सितंबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (यूएनएचआरसी) में कश्मीर में कथित ताैर पर मानवाधिकार उल्लंघन के पाकिस्तान के आराेपों का कड़ा प्रतिवाद करते हुए भारत ने इसे बेबुनियाद और आधारहीन बताया है।

परिषद् में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने बुधवार काे कहा इस दृष्टिकाेण का गलत प्रतिनिधित्व करने वाला एक प्रतिनिधमंडल इस मंच का दुरूपयाेग करके भारत के खिलाफ आधारहीन और उत्तेजक बयान देता रहता है।

उन्हाेंने पाकिस्तान काे चेतावनी देते हुए कहा हमारे क्षेत्र पर कब्जा करने की मंशा रखने की बजाय वे भारतीय क्षेत्र पर अपने अवैध कब्जे काे छाेड़ दें और सेना के प्रभाव से दबी राजनीति काे मुक्त करने, जीवन रक्षक प्रणाली पर आधारित अर्थव्यवस्था काे बचाने और मानवाधिकार पर दागदार अपने रिकार्ड पर ध्यान केन्द्रित करें।

उन्हाेंने कहा कि पाकिस्तान काे आतंकवाद का निर्यात, आतंकवादियाें काे पनाह देने और अपने ही लाेगाें पर बमबारी करने से बचना चाहिए। त्यागी ने हाल ही में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना की बमबारी का जिक्र करते हुए आराेप लगाया कि पाकिस्तान अपने ही लाेगाें पर बम गिरा रहा है। हालांकि वह कश्मीर मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की काेशिश करता है। उन्हाेंने पाकिस्तान काे आतंकवाद का निर्यातक बताते हुए आराेप लगाया कि यह देश मानवाधिकाराें का उल्लंघन कर रहा है और अल्पसंख्यकाें पर कहर ढा रहा है।

इससे पहले परिषद् में पाकिस्तान ने भारत द्वारा कश्मीर में कथित ताैर पर मानवाधिकाराें के उल्लंघन का आराेप लगाया था।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0