न्यूयॉर्क, 23 सितम्बर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में दोनों नेताओं ने रूस पर दबाव बढ़ाने और यूक्रेन पर आक्रमण रोकने के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की।
जेलेंस्की ने ट्रम्प के आज के महासभा संबोधन का समर्थन किया, जिसमें ट्रम्प ने कहा कि यदि रूस युद्ध जारी रखता है तो यूरोप को रूसी गैस और तेल खरीदना रोक देना चाहिए। ट्रम्प ने कहा, “वे खुद के खिलाफ युद्ध का वित्तपोषण कर रहे हैं।”
यूक्रेनी नेता ने भी जोर दिया कि “और अधिक दबाव और अधिक प्रतिबंध” की आवश्यकता है ताकि क्रेमलिन को रोकने में मदद मिल सके।
सुरक्षा गारंटी के विषय पर ट्रम्प ने कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली सुरक्षा गारंटी पर बात करने की उम्मीद रखते हैं, लेकिन अभी उन्होंने कोई विस्तृत विवरण साझा नहीं किया। उन्होंने कहा, “इस सवाल का जवाब देने के लिए अभी थोड़ा जल्दी है।”
हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बान के रूस से ऊर्जा खरीद जारी रखने के फैसले पर पूछे जाने पर ट्रम्प ने कहा कि वह अपने मित्र को मनाने में सक्षम हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “वह मेरे मित्र हैं। मैंने उनसे बात नहीं की, लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैं बात करूं तो शायद वह रोक दें, और मैं ऐसा करने की कोशिश करूंगा।”
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय