चीन में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल 28 सितंबर को यातायात के लिए खुलेगा

24 Sep 2025 13:45:31
चीन के गुइझोउ में दुनिया का सबसे ऊँचा पुल


बीजिंग, 24 सितंबर (हि.स.)। चीन के गुइझोउ प्रांत में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल हुआजियांग ग्रैंड कैनियन ब्रिज का निर्माण किया गया है, जिसे 28 सितंबर को आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए खाेला जाएगा।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बुधवार को बताया कि गुइझाेउ की प्रांतीय सरकार ने यहां आयाेजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बेपान नदी के ऊपर 628 मीटर की ऊचाई पर बने इस पुल का निर्माण कार्य 2022 की शुरुआत में आरंभ किया गया था। यह फ्रांस के मिलाउ वायाडक्ट पुल से भी अधिक ऊंचा है जिसकी कुल उचांई 343 मीटर है। इसके शुरू होने के बाद से परियोजना टीम काे कई प्राकृतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद तीन वर्षाों के रिकार्ड समय में इसका निर्माण पूरा किया गया। यह चीन के इंजीनियराें की महत्वर्पूण उपलब्धि है।

एजेंसी के मुताबिक निर्माण टीम ने इसके के लिए बेइदो नेविगेशन सैटेलाइट प्रणाली के साथ ड्रोन तकनीक, बीआईएम मॉडलिंग आदि नवीन निर्माण तकनीकों का उपयोग किया। यह पुल 2,890 मीटर लंबा है और इसका मुख्य विस्तार 1,420 मीटर है। पुल ने 25 अगस्त तक एक महत्वपूर्ण भार परीक्षण पूरा कर लिया था। भार परीक्षण काे पुल पर यातायात शुरू होने से पहले परीक्षण का अंतिम चरण माना जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0